सावधान! इस तरह भी होती है ठगी, ठग लाखों लेकर चंपत
इंदौर शहर में ठगी का एक विचित्र मामला सामने आया है, जहां एक शातिर ठग कुछ टिफिन सेंटर एवं रेस्टोरेंट संचालकों को लाखों रुपए का चूना लगाकर फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान के जैसलमेल निवासी इस ठग का नाम महेन्द्रसिंह भाटी है। इस ठग ने पहले दाना-पानी डॉट कॉम के नाम से अखबार में विज्ञापन दिया और फिर कुछ टिफिन सेंटर संचालकों से संपर्क कर उन्हें 500 टिफिन रोज बनवाने का ऑर्डर भी दिया। साथ ही उसने यह भी कहा कि खाने के साथ मिठाई वह स्वयं ही देगा।
इस तरह लिया झांसे में : महेन्द्र ने टिफिन सेंटर संचालकों को बताया कि कोटा में उसकी कंपनी का टिफिन सेंटर का व्यवसाय है और इंदौर में उसे टिफिन सप्लाय का बड़ा ऑर्डर मिला है। उसने टिफिन सेंटर संचालकों को 500 थाली का ऑर्डर किया और उनसे 54-54 हजार रुपए भी लिए। उसने कुछ लोगों से मिठाई भी तैयार करवाई और पैसे अगले दिन देने का बोला। इस बीच, मिठाई उसने अन्य रेस्टारेंट संचालकों को 600 रुपए किलो के हिसाब से बेच दी।
बताया जाता है कि यह ठग 4.68 लाख रुपए लेकर फरार हो गया है। बाद में जब ठगी का शिकार हुए लोगों ने महेन्द्र से फोन पर संपर्क करना चाहा तो उसका फोन ही बंद था। विजय नगर क्षेत्र के एक रेस्टारेंट संचालक ने जब इस ठगी की शिकायत पुलिस में करनी चाही तो उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई।