बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian air force yoga in sky
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 21 जून 2018 (10:01 IST)

भारतीय वायुसेना के जांबाजों ने 15 हजार फीट की ऊंचाई पर आसमान में किया योग

International Yoga day
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के जाबांजों ने योग का शानदार प्रदर्शन करते हुए करीब 15,000 फीट की ऊंचाई पर बुधवार को आसमान में आसन किए।
 
भारतीय वायुसेना ने एक ट्वीट कर कहा, 'योग दिवस 2018 पर 15000 फीट की ऊंचाई पर योग। भारतीय वायुसेना के जाबांजों की ओर से अच्छी सेहत, खुशहाली, सौहार्द्र और शांति का अनोखा संदेश। भारतीय वायुसेना के पैराट्रूपर्स ट्रेनिंग स्कूल के प्रशिक्षकों ने नीले आकाश में योग किया।'
 
जाबांजों ने चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर वायु नमस्कार और वायु पद्मासन जैसे आसन किए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुरुवार सुबह देहरादून में लगभग 50 हजार लोगों के साथ योग किया। मोदी ने इससे पहले 2015 में नई दिल्ली के राजपथ, 2016 में चंडीगढ़ के कैपिटल कांप्लैक्स और 2017 में लखनऊ के रामाबाई अंबेडकर सभा स्थल में योग कार्यक्रमों में भाग लिया था। (भाषा)