गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. India will strike army blood is boiling pakistan evacuated terror camp in pok after pahalgam attack
Last Updated : बुधवार, 23 अप्रैल 2025 (19:37 IST)

Pahalgam attack : एयरस्ट्राइक के खौफ में पाकिस्तान, PoK में खाली कराए टेरर ट्रेनिंग कैंप, क्या है भारत की रणनीति

Balakot Airstrike
Pahalgam terrorist attack पहलगाम में आतंकियों के हमले के बाद हर हिन्दुस्तानी का खून खौल रहा है। मोदी सरकार भी आतंक के खिलाफ अब फाइनल एक्शन की तैयारी कर ली है। हर मीडिया खबरों के मुताबिक मोदी इस बार आतंक के खिलाफ फाइनल वार कर उसे ध्वस्त कर सकती है। भारत का इतिहास रहा है कि वह आतंकी हमलों का जवाब देने में देर नहीं करता, और यही वजह है कि पाकिस्तान में इस समय दहशत का माहौल है। 
पाकिस्तान में मची खलबली 
हमले के बाद भारत की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया की आशंका से पाकिस्तान में खलबली मच गई है। खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी प्रशिक्षण शिविरों को तत्काल खाली करने के आदेश दिए गए हैं। लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के आसपास हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, और पाकिस्तानी सेना तथा खुफिया एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी लगातार बैठकों में जुटे हैं।
ट्रेनिंग सेंटर्स को करवाया खाली 
पाकिस्तान के नेता-मंत्री बयान दे रहे हैं कि उनका देश भी आतंक के खिलाफ है। इस बीच पाकिस्तान सरकार ने LoC के नजदीक मौजूद सभी आतंकी प्रशिक्षण केंद्रों को खाली करवा लिया है। देर रात आतंकियों को आसपास के गांवों में शिफ्ट करने के आदेश जारी किए गए। यह कदम भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई, जैसे सर्जिकल स्ट्राइक या एयर स्ट्राइक, के डर से उठाया गया है। 
क्या है भारत की रणनीति
भारत ने पहले भी ऐसी घटनाओं के बाद पाकिस्तान मुंहतोड़ जवाब दिया है।  2016 में उरी हमले और 2019 में पुलवामा हमले के बाद भारत ने PoK में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक की थी। इन कार्रवाइयों ने न केवल आतंकी संगठनों को भारी नुकसान पहुंचाया, बल्कि पाकिस्तान को यह संदेश भी दिया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाएगा।

माना जा रहा है कि भारत इस बार पाकिस्तान में बैठे आतंक के आकाओं के खात्मे की तैयारी कर रहा है। LoC पर सैन्य गतिविधियां बढ़ा दी गई हैं, और खुफिया एजेंसियां PoK में आतंकी गतिविधियों पर नजर रख रही हैं। अभी तक सरकार ने किसी सैन्य कार्रवाई की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन मीडिया की मानें तो भारत जवाबी कार्रवाई की रणनीति तैयार कर ली है।  Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
प्रो. रावत ने किया प्रख्यात पत्रकार कल्याण सिंह कोठारी का सम्मान