गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. india will host the third india USA 2-plus-2 ministerial dialogue on 27 october
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 अक्टूबर 2020 (22:13 IST)

चीन से तनाव के बीच 27 अक्टूबर को भारत और अमेरिका के बीच अहम बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

चीन से तनाव के बीच 27 अक्टूबर को भारत और अमेरिका के बीच अहम बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा - india will host the third india USA 2-plus-2 ministerial dialogue on 27 october
नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में LAC पर चीन से जारी तनाव के बीच अमेरिका और भारत के बीच महत्‍वपूर्ण मंत्री स्तरीय बैठक होने जा रही है। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि अमेरिका के साथ ‘टू-प्लस-टू’ मंत्री स्तरीय वार्ता के तीसरे संस्करण की भारत 27 अक्टूबर को मेजबानी करेगा।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क टी. एस्पर वार्ता के लिये 26 और 27 अक्टूबर को भारत का दौरा करेंगे। वार्ता में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।
 
प्रथम ‘टू-प्लस-टू’ वार्ता सितंबर 2018 में दिल्ली में हुई थी, जिसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस तंत्र को मंजूरी दी थी। वार्ता का दूसरा संस्करण पिछले साल दिसंबर में वाशिंगटन में हुआ था।
मंत्री स्तरीय वार्ता का नया ढांचा, दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी के लिए आगे की ओर सोच रखने वाली दूरदृष्टि मुहैया करने को लेकर आरंभ किया गया। वार्ता के तीसरे संस्करण में दोनों पक्षों के हिंद-प्रशांत क्षेत्र और भारत के पड़ोस के क्षेत्र के अलावा अहम द्विपक्षीय मुद्दों पर पर चर्चा होने की उम्मीद है।
अगले महीने अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हैं इसलिए इसका का दायरा सीमित होगा। यदि इस वार्ता में दोनों देशों के बीच बेसिक एक्सचेंज एंड कोऑपरेशन फॉर जिओ स्पैटिएल कोऑपरेशन (बीका, BECA) डील पर सहमति बन जाती है तो यह वार्ता की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
अरविंद केजरीवाल ने कहा, केंद्र के बनाए कानूनों को नहीं बदल सकती पंजाब सरकार