रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. India successfully carries out test launch of Prithvi-II missile
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 जनवरी 2023 (23:01 IST)

Prithvi-2 Missile : भारत की पृथ्वी-2 मिसाइल का रात्रिकालीन सफल परीक्षण, एक वार और कांप उठेगी दुश्मन की धरती...

Prithvi-2 Missile : भारत की पृथ्वी-2 मिसाइल का रात्रिकालीन सफल परीक्षण, एक वार और कांप उठेगी दुश्मन की धरती... - India successfully carries out test launch of Prithvi-II missile
नई दिल्ली। भारत ने मंगलवार को ओडिशा तट से सामरिक बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 का सफल परीक्षण किया। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि मिसाइल ने तय लक्ष्य पर ‘बेहद सटीक’ तरीके से निशाना लगाया।
 
मंत्रालय ने कहा कि कम दूरी की मारक क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 का सफल परीक्षण 10 जनवरी को ओडिशा तट पर स्थित चांदीपुर समेकित परीक्षण रेंज से किया गया।
 
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रतिष्ठित प्रणाली पृथ्वी-2 मिसाइल भारत के परमाणु जखीरे का महत्वपूर्ण हिस्सा है। मिसाइल ने बेहद सटीक तरीके से निशाना लगाया।
 
बयान में कहा गया है कि सफल परीक्षण में मिसाइल के सभी परिचालन और तकनीकी मानदंड सही पाये गए।
 
क्या है मिसाइल की ताकत : पृथ्वी 2 मिसाइल सिंगल स्टेज का लिक्विड इंजन वाली मिसाइल है, जो अधिकतम 500 किलोग्राम वजन तक विस्फोटक धोने की ताकत रखती है। इसमें उच्च स्तर के विस्फोटक, छेद करने वाले, क्लस्टर बम, टुकड़े करने वाले, गर्मी पैदा करने वाले रासायनिक और टैक्टिकल परमाणु हथियार लगाए जा सकते हैं। यानी किसी भी हथियार को लगाकर पृथ्वी-2 मिसाइल छोड़ दो तो दुश्मन की धरती कांप उठेगी। इनपुट भाषा Edited By : Sudhir Sharma 
ये भी पढ़ें
श्रद्धा हत्याकांड : अदालत ने 14 दिनों के लिए बढ़ाई आफताब पूनावाला की न्यायिक हिरासत