गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. India successfully test fires medium range ballistic missile
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022 (16:40 IST)

भारत ने मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण

भारत ने मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण - India successfully test fires medium range ballistic missile
बालासोर। भारत ने शुक्रवार को देश में ही विकसित नई पीढ़ी की मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल 'अग्नि प्राइम' का ओडिशा के तट से सफल परीक्षण किया। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मिसाइल एपीजे अब्दुल कलाम आयलैंड स्थित सचल लांचर से पूर्वाह्न 9 बजकर 45 मिनट पर दागी गई।
 
सूत्रों ने बताया कि ठोस ईंधनयुक्त मिसाइल ने तय सभी मानकों को परीक्षण के दौरान प्राप्त किया। अधिकारियों ने बताया कि मिसाइल के पूरे रास्ते की निगरानी राडार से की गई और दूरमापी उपकरण विभिन्न स्थानों पर लगाए गए थे।
 
उन्होंने बताया कि यह मिसाइल 1 से 2 हजार किलोमीटर तक के लक्ष्य को भेद सकती है। सूत्रों ने बताया कि इस मिसाइल का पिछला परीक्षण गत 18 दिसंबर को एपीजे अब्दुल कलाम आईलैंड से ही किया गया था, जो सफल रहा था।
 
Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)
ये भी पढ़ें
अब ज्यादा 'मीठी' होगी दिवाली, मध्यप्रदेश सरकार की अनूठी पहल