गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Another success for India, successful test of interceptor AD-1 missile
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 नवंबर 2022 (19:58 IST)

Ballistic Missile : भारत को मिली एक और कामयाबी, इंटरसेप्टर AD-1 मिसाइल का सफल परीक्षण

Ballistic Missile : भारत को मिली एक और कामयाबी, इंटरसेप्टर AD-1 मिसाइल का सफल परीक्षण - Another success for India, successful test of interceptor AD-1 missile
नई दिल्ली। भारत ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण कदम में ओडिशा तट से द्वितीय चरण की बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा 'इंटरसेप्टर' एडी-1 मिसाइल की पहली उड़ान का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर स्थित सभी बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा (बीएमडी) हथियार प्रणाली की भागीदारी के साथ एडी-1 मिसाइल का परीक्षण किया गया।

मंत्रालय ने कहा, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने दो नवंबर को ओडिशा के तट पर एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से द्वितीय चरण की बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा इंटरसेप्टर एडी-1 मिसाइल की पहली उड़ान का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।

मंत्रालय ने कहा कि एडी-1 एक लंबी दूरी की ‘इंटरसेप्टर’ मिसाइल है जिसे लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल के साथ-साथ विमान को रोकने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह दो चरणों वाले ठोस मोटर द्वारा संचालित है और इसे लक्ष्य तक सटीक मार्गदर्शन के लिए स्वदेश में विकसित उन्नत नियंत्रण प्रणाली, नौवहन और मार्गदर्शन ‘एल्गोरिदम’ से लैस किया गया है।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Morbi Bridge Collapse : मोरबी ब्रिज हादसे पर Oreva के मैनेजर का शर्मनाक बयान- घटना को बताया एक्ट ऑफ गॉड