वैश्विक नवाचार सूचकांक में भारत 40वें स्थान पर बरकरार
Global Innovation Index : वैश्विक नवाचार सूचकांक (जीआईआई) 2023 की रैंकिंग में भारत 40वें स्थान पर कायम रहा है। जिनेवा स्थित विश्व बौद्धिक संपदा संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक नवाचार सूचकांक में भारत 132 देशों की सूची में एक बार फिर 40वें स्थान पर रहा है।
सरकारी शोध संस्थान नीति आयोग की ओर से गुरुवार को जारी बयान के अनुसार, भारत पिछले कई वर्षों से जीआईआई में तेजी से आगे बढ़ रहा है। 2015 में वह 81वें स्थान से इस साल 40वें स्थान पर पहुंच गया है। जीआईआई रैंकिंग में लगातार सुधार विशाल बौद्धिक संपदा पूंजी, जीवंत स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र और सार्वजनिक व निजी शोध संगठनों द्वारा किए गए अद्भुत काम के कारण है।
बयान के अनुसार, जीआईआई दुनियाभर की सरकारों के लिए अपने संबंधित देशों में नवाचार के नेतृत्व वाले सामाजिक और आर्थिक परिवर्तनों का आकलन करने के लिए एक विश्वसनीय माध्यम है। पिछले कुछ वर्षों में जीआईआई ने खुद को विभिन्न सरकारों के लिए एक नीति उपकरण के रूप में स्थापित किया है और उन्हें मौजूदा यथास्थिति को प्रतिबिंबित करने में मदद की है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)