शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. India German Youth Leaders Forum
Written By WD

इंडो जर्मन यंग लीडर फोरम का गठन

Indo German Young Leaders Forum
इंडो-जर्मन युवा नेता मंच के गठन पर, फोरम द्वारा 12 दिसंबर को बर्लिन के एम्बसी प्रांगण में क्लब के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। हिंद-यूरोपीय इस फोरम के गठन का मुख्य उद्देश्य विभि‍न्न क्षेत्रों के भारतीय और यूरोपीय युवा नेताओं को प्रोत्साहन देना है, जिसमें वार्ष‍िक कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आपसी संवाद, विनिमय और प्रसार हेतु बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। 

इस कार्यक्रम में जर्मनी के लिए भारतीय राजदूत श्री गुरजीत सिंह एवं भारत के लिए जर्मनी के राजदूर मिस्टर बर्न्ड मुत्जेलबर्ग का उद्बोधन प्रमुख था। इसके साथ ही ''युवाओं द्वारा देशों को करीब लाने में शिक्षा का योगदान'' विषय पर वार्तालाप भी किया गया जिसमें बड़ी संख्या में जर्मन श्रोताओं एवं दर्शकों ने भाग लिया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। 
 
फोरम के भारतीय और यूरोपीय युवा अनुभवी सदस्यों ने साल 2016 तक दोनों देशों के लोगों में बेहतर संबंध स्थापित करने को अपनी ताकत बताया। इसके लिए भारत और जर्मनी में आयोजित होने वाली वार्षिक संगोष्ठी काफी मददगार साबित होगी। इंडो जर्मन युवा नेता फोरम की पहली कॉन्फ्रेंस का आयोजन मई 2017 को बर्लिन में होगा, जिसमें दोनों देशों के प्रतिभागियों द्वारा आपसी संबंधों को बेहतर बनाने पर द्विपक्षीय संवाद स्थापित किया जाएगा। 

इंडो-जर्मन यंग लीडर फोरम में विज्ञान, राजनीति, व्यवसाय, मीडिया के साथ-साथ कई अलग-अलग क्षेत्रों के युवा अनुभवी शा मिल हैं और इस संगठन के आयोजकों उद्देश्य सभी विषयों पर संपूर्णवादी दृष्ट‍िकोण से संवाद एवं इसके विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालना है।