मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. india china border standoff railways cancels 470 crore contract to china
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 जून 2020 (18:18 IST)

रेलवे ने चीनी कंपनी का 470 करोड़ रुपए का ठेका किया रद्द

रेलवे ने चीनी कंपनी का 470 करोड़ रुपए का ठेका किया रद्द - india china border standoff railways cancels 470 crore contract to china
नई दिल्ली। रेलवे ने कानपुर और मुगलसराय के बीच 417 किलोमीटर लंबे खंड पर सिग्नल व दूरसंचार के काम में धीमी प्रगति के कारण चीन की एक कंपनी का ठेका रद्द करने का निर्णय लिया है।
 
मालगाड़ियों की आवाजाही के लिए समर्पित इस खंड ‘ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर’ के सिग्नल व दूरसंचार का काम रेलवे ने 2016 में चीन की कंपनी बीजिंग नेशनल रेलवे रिसर्च एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट को दिया था। यह ठेका 471 करोड़ रुपए का है।
 
रेलवे ने कहा कि कंपनी को 2019 तक काम पूरा कर लेना था, लेकिन अभी तक वह सिर्फ 20 प्रतिशत ही काम कर पाई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में चीनी कंपनी के 7 कर्मचारी Coronavirus से संक्रमित