LAC विवाद सुलझाने के लिए 14वीं बार भारत और चीन के बीच बातचीत, इन मुद्दों पर जताई सहमति
नई दिल्ली। सीमा विवाद सुलझाने को लेकर भारत और चीन के बीच गुरुवार को 14वें दौर की बैठक हुई। भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक इस बैठक में दोनों देशों के बीच सीमा के वेस्टर्न सेक्टर में एलएसी की स्थिति को लेकर चर्चा हुई।
10 अक्टूबर 2021 को जो सीनियर कमांडर्स की बैठक हुई थी, उसके बाद क्या क्या डेवेलपमेंट्स हुए हैं, इसकी समीक्षा भी बैठक में की गई।
भारत और चीन इस बात पर भी सहमत हुए कि पूर्वी लद्दाख में जो भी बाकी बचे हुए मुद्दे हैं, उनका निपटारा जल्द से जल्द किया जाए. इस दौरान शांति और सद्भावना स्थापित करने के लिए जो भी प्रोटोकॉल्स और अग्रीमेंट्स हुए हैं, उनका भी पालन किया जाएगा।