गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Income Tax Department Operation clean money
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017 (13:24 IST)

ऑपरेशन क्लीन मनी: आयकर विभाग सख्त, 60,000 लोगों को नोटिस

ऑपरेशन क्लीन मनी: आयकर विभाग सख्त, 60,000 लोगों को नोटिस - Income Tax Department Operation clean money
नई दिल्ली। कालेधन के खिलाफ अभियान के दूसरे चरण में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 60,000 से अधिक ऐसे लोगों की पहचान की है जिन्होंने मोटा लेन-देन किया है। बोर्ड इन लोगों को नोटिस भेजेगा। बोर्ड के अनुसार नोटबंदी के दौरान इनकी पहचान की गई है। इनमें से 1,300 से अधिक जोखिम वाले लोग हैं। 
 
'क्लीन मनी' अभियान के तहत बोर्ड ने जिन 60,000 से अधिक लोगों को नोटिस भेजने की तैयारी की है उनमें से 6,000 से अधिक ऐसे लोग हैं जिन्होंने मोटी कीमत वाली संपत्तियों की खरीद-फरोख्त की है जबकि 6,600 मामले मोटी रकम के लेन-देन से जुड़े हुए हैं।
 
पिछले साल 8 नवंबर को शुरू की गई नोटबंदी के बाद से इस वर्ष 28 फरवरी तक बोर्ड ने 9,334 करोड़ की अघोषित आय का पता लगाया है। (वार्ता)