आयकर विभाग ने 14.48 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने देश में नकदी की हाल में आई समस्या के बीच चुनावी राज्य कर्नाटक सहित कई जगहों पर छापेमारी के दौरान 14.48 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की। अधिकारियों ने आज कहा कि विभाग ने विभिन्न राज्यों में कई जगहों पर छापे मारे और वहां नकदी की जमाखोरी पाई।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘इन छापेमारी में कुल जब्त नकदी 14 . 48 करोड़ रुपये की थी और जब्त करेंसी में मुख्य रूप से दो हजार और पांच सौ रुपए के नोट हैं।’ अधिकारियों ने इस संदर्भ में कुछ घटनाओं का हवाला दिया और कहा कि छापेमारी चुनावी राज्य कर्नाटक के ‘प्रमुख’ पीडब्ल्यूडी ठेकेदारों के खिलाफ हुई, जिन्हें इस साल जनवरी से मार्च के बीच ठेके मिले।
उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह हुई छापेमारी में 6.76 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की गई थी जिसे मुख्य रूप से बेनामी लॉकरों से जब्त किया गया। मैसूर और बेंगलुरू के एक दर्जन से अधिक ठेकेदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया। पिछले सप्ताह 6.76 करोड़ रुपए की जब्ती के बाद कर्नाटक में चुनाव घोषित होने के बाद से जब्त कुल रकम 10.62 करोड़ रुपए हो गई है। आयकर अधिकारियों ने राज्य से 1.33 करोड़ रुपये के आभूषण भी जब्त किए थे।