• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. iit bhu case priyanka gandhi vadra posted on x on issue of iit bhu girl case
Written By हिमा अग्रवाल
Last Modified: गुरुवार, 2 नवंबर 2023 (20:02 IST)

BHU में छात्रा के साथ छेड़छाड़, प्रियंका गांधी बोलीं- धिक्कार है, PM के संसदीय क्षेत्र में लड़कियां सुरक्षित नहीं

Priyanka Gandhi
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक छात्रा के साथ न केवल छेड़छाड़ की गई, बल्कि उसके कपड़े फाड़कर उसके साथ अश्लील वीडियो बनाने का घृणित काम भी किया गया। यह शर्मनाक घटना देश के प्रतिष्ठित बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के कैंपस में हुई।

इसके बाद बीएचयू के छात्र भड़क गए हैं। छात्रों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर हाथों में बैनर-पोस्टर थाम कर छात्राओं की सुरक्षा के लिए बीएचयू कैंपस में प्रदर्शन किया। अब यह मामला तूल पकड़ रहा है, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तरप्रदेश सरकार और उसकी कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।
कबका है मामला : मामला गत रात्रि का है, जहां कैंपस में IIT के एक छात्र और छात्रा कहीं जा रहे थे। अचानक से कैंपस में बाहरी मनचले आए और उन्होंने छात्र-छात्रा को अलग करते हुए छात्रा के साथ दुर्व्यवहार शुरू कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक इन शोहदों ने मर्यादा की सीमा लांघते हुए छात्रा के वस्त्र फाड़कर निजी अंगों से देर रात्रि तक छेड़छाड़ करके वीडियो बनाया और फिर हैदराबाद गेट से फरार हो गए।  गुरुवार की सुबह IIT स्टूडेंट्स आक्रोशित होकर राजपूताना होस्टल के बाहर पहुंचे। 
 
2000 छात्रों ने किया प्रदर्शन : लगभग 2000 की संख्या में प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स ने बीएचयू कैंपस में सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए घंटों तक पोस्टर लेकर प्रोटेस्ट किया। साथ ही कैंपस डायरेक्टर हाय-हाय के नारे भी लगाए गए। प्रदर्शन कर रहे इन स्टूडेंट्स का कहना है कि बाहरी असामाजिक तत्वों ने कैंपस में घुसकर घृणित काम किया है, जिसके चलते बीएचयू जैसे शैक्षणिक संस्थान को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है। 

क्या है थी छात्रों की मांग : प्रोटेस्ट कर रहे छात्रों की मांग थी कि कैंपस के अंदर बाहरी वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई जाए। साथ ही रात को बैरिकेडिंग की जाए। इसके तहत वाहनों के लिए सिंगल एग्जिट और एंट्री पॉइंट हो। कैंपस के भीतर केंद्रीकृत सीसीटीवी प्रणाली हो।

हिंसक अपराधियों पर कॉलेज द्वारा सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। घटनाओं पर जमीनी कार्रवाई हो, वहीं विश्वविद्यालय में CCTV की संख्या बढ़ाई जाए। 
 
प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला : कैंपस में छात्रा के साथ हुई इस शर्मनाक घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन भी सकते में रह गया। घटना के बाद IIT बीएचयू प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है कि शाम 5 बजे से सुबह 10 बजे तक बाहरी लोगों का आईआईटी बीएचयू में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

आईआईटी छात्रा के साथ छेड़छाड़ के बाद पूरा बीएचयू हिल गया है। बीएचयू के कई विभागों के स्टूडेंट्स पीड़ित छात्रा के समर्थन में एकजुट नजर आ रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने 3 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
 
क्या बोलीं प्रियंका गांधी : कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक पोस्ट लिखा है कि “बनारस में IIT, BHU की एक छात्रा पर यौन आक्रमण हुआ है। कुछ देर पहले, विश्वविद्यालय-परिसर में, उस छात्रा के साथ ज़ोर-ज़बर्दस्ती और दिल दहला देने वाली हिंसा की गई है। निर्लज्ज हमलावरों ने घटना का वीडियो भी बना लिया है। 
घटना के विरुद्ध आईआईटी के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा- “क्या अब बीएचयू-परिसर और IIT जैसे शीर्ष संस्थान भी सुरक्षित नहीं हैं? प्रधानमंत्री के निर्वाचन-क्षेत्र में एक छात्रा का अपने ही शिक्षण-संस्थान के भीतर निर्भय होकर पैदल चलना क्या अब संभव नहीं रहा? धिक्कार है।
ये भी पढ़ें
क्या आपको चाहिए पाप मुक्ति का प्रमाण? राजस्थान के इस मंदिर में चले जाइए...