शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. IAF's Chetak helicopter crashes in Allahabad, pilots safe
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 15 मार्च 2017 (10:25 IST)

इलाहाबाद में वायुसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

इलाहाबाद में वायुसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित - IAF's Chetak helicopter crashes in Allahabad, pilots safe
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का एक चेतक हेलीकॉप्टर बुधवार को उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद के निकट बामरौली में तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सौभाग्य से हेलीकॉप्टर के दोनों पायलट सुरक्षित बच गए हैं।
 
वायुसेना के प्रवक्ता के अनुसार यह हेलीकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था और इलाहाबाद में बामरौली के निकट इसमे तकनीकी खराबी आने के बाद पायलट ने इसे उतारने की कोशिश की लेकिन उसे सफलता नहीं मिली और हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
 
हालांकि दोनों पायलट इससे सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए घटना की जांच के आदेश दे दिए गए है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कश्मीर में मुठभेड़, आतंकी ढेर, पुलिसकर्मी घायल