गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Militant killed, policeman injured in Kashmir encounter
Written By
Last Modified: श्रीनगर , बुधवार, 15 मार्च 2017 (10:39 IST)

कश्मीर में मुठभेड़, आतंकी ढेर, पुलिसकर्मी घायल

कश्मीर में मुठभेड़, आतंकी ढेर, पुलिसकर्मी घायल - Militant killed, policeman injured in Kashmir encounter
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में बुधवार सुबह से चल रही मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक गोपनीय सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) ने कुपवाड़ा के जुगदियाल हेयहामा बटापोरा में एक तलाशी अभियान चलाया।
 
सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बल जब गांव के एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे तो एक मकान में छुपे आतंकवादियों ने गोलीबारी करनी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया जबकि एसओजी का एक जवान घायल हो गया। उन्होंने बताया कि मौके पर अतिरिक्त पुलिस बलों को भेजा गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
खेल-खेल में रस्सी से दबा गला, गई मासूम की जान