बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. I never imagined becoming PM, says Narendra Modi in Uttarakhand
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021 (12:10 IST)

मैंने प्रधानमंत्री बनने की कभी कल्पना भी नहीं की थी, उत्तराखंड में नरेन्द्र मोदी ने कहा

Narendra Modi
ऋषिकेश। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 35 ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत करते हुए गुरुवार को ऋषिकेश में  कहा कि मैंने प्रधानमंत्री बनने की कभी कल्पना भी नहीं की थी। 
 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज ही के दिन 20 साल पहले मैं गुजरात का मुख्यमंत्री बना था। मैंने कभी भी प्रधानमंत्री बनने की कल्पना भी नहीं की थी। यूं तो मैं वर्षों से जनसेवा के कार्य में जुड़ा रहा हूं, लकिन 20 साल पहले गुजरात के मुख्‍यमंत्री के रूप में मुझे सीधे जनता की सेवा का मौका मिला। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड से मेरा कर्म का भी नाता रहा है और मर्म का भी। 
 
100 साल का सबसे बड़ा संकट : कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश कोरोना संक्रमण के रूप में 100 साल के सबसे बड़े संकट का सामना कर रहा है। हमने इस संकट का सामना बहादुरी से कर रहे हैं। कोरोना जांच की 1 लैब से हमने इसकी संख्‍या 3000 तक पहुंचा दी है। वैक्सीनेशन के मामले में हम जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा छू लेंगे। 
ये भी पढ़ें
खौफनाक, आतंकियों ने स्कूल में घुस कर छात्रों के सामने की प्रिंसिपल और टीचर की हत्या