गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. History has been unkind to Netaji Bose, NSA Ajit Doval
Written By
Last Updated : शनिवार, 17 जून 2023 (17:22 IST)

नेताजी बोस के प्रति इतिहास निर्दयी रहा, मैं खुश हूं कि पीएम मोदी इसे फिर से जिंदा कर रहे हैं : NSA अजीत डोभाल

नेताजी बोस के प्रति इतिहास निर्दयी रहा, मैं खुश हूं कि पीएम मोदी इसे फिर से जिंदा कर रहे हैं : NSA अजीत डोभाल - History has been unkind to Netaji Bose, NSA Ajit Doval
Ajit Doval On Partition: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने शनिवार को अपनी स्‍पीच में बहुत महत्‍वपूर्ण बातें कहीं हैं। डोभाल ने कहा, अगर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिंदा होते तो भारत का कभी बंटवारा नहीं होता। उन्‍होंने यह भी कहा कि बोस ही वो एकमात्र नेता थे जिनके पास महात्‍मा गांधी को चुनौती देने का साहस था।

डोभाल ने आगे कहा कि मैं अच्छा या बुरा नहीं कह रहा हूं, लेकिन भारतीय इतिहास और विश्व इतिहास के ऐसे लोगों में बहुत कम समानताएं हैं, जिनमें धारा के खिलाफ बहने का साहस था।
अजीत डोभाल ने कहा कि नेताजी अकेले थे, सिर्फ जापान ही था जो उनका समर्थन करता था। डोभाल ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस के रहते भारत का विभाजन नहीं होता। जिन्ना ने कहा था कि मैं केवल एक नेता को स्वीकार कर सकता हूं और वह सुभाष चंद्र बोस हैं।

उन्‍होंने कहा, ‘नेताजी के महान प्रयासों पर कोई संदेह नहीं कर सकता।  महात्मा गांधी भी उनेक प्रशंसक थे। इतिहास नेताजी के प्रति निर्दयी रहा है, मुझे बहुत खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी इसे फिर से जीवित कर रहे हैं। 
Edited by navin rangiyal