• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Government jobs to 70 thousand youth of the country, PM Modi will give appointment letters
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 जून 2023 (08:04 IST)

देश के 70 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी, पीएम मोदी देंगे नियुक्ति पत्र

देश के 70 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी, पीएम मोदी देंगे नियुक्ति पत्र - Government jobs to 70 thousand youth of the country, PM Modi will give appointment letters
देश में 43 जगहों पर रोजगार मेले का होगा आयोजन
सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों व विभागों में युवाओं की होगी नियुक्ति

Rozgar Mela: पीएम नरेन्द्र मोदी मंगलवार को नई भर्ती हुए लगभग 70,000 लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। पीएमओ ने एक बयान में कहा कि पीएम मोदी 13 जून को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लगभग 70,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। बयान के अनुसार नियुक्ति पत्र सरकार की ‘रोजगार मेला’ पहल के तहत वितरित किए जाएंगे। पीएमओ से यह जानकारी दी गई।

देश में इतनी जगह होगा आयोजन : जानकारी दी गई कि देशभर में करीब 43 जगहों पर रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे। इस पहल के तहत केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेशों में भर्तियां हो रही हैं। रोजगार मेले के तहत केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों के साथ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में प्रमुखता के साथ भर्तियां की जा रही हैं। वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय में नई भर्ती की गई हैं।

इन विभागों में भर्तियां : इसके अलावा राजस्व विभाग, स्वास्थ्य मंत्रालय एवं परिवार कल्याण, परमाणु ऊर्जा विभाग, रेल मंत्रालय, लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, गृह मंत्रालय सहित कई विभागों में नई भर्ती की गई हैं। बता दें कि पीएम मोदी ने साल 2022 के 22 अक्टूबर को 10 लाख सरकारी नौकरियां देने के अभियान की शुरुआत करते हुए रोजगार मेले के पहले चरण की शुरुआत की थी। अब तक कई चरणों में लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे जा चुके हैं।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
तूफान से पहले भुज-राजकोट में 3 की मौत, 12 घंटे अहम, तटीय इलाकों से 7500 लोगों को निकाला