गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Hindu Temple Under Varanasi's Gyan Vapi Mosque? Court Orders Survey
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 अप्रैल 2021 (19:18 IST)

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद का होगा पुरातात्विक सर्वे, कोर्ट ने दी मंजूरी

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद का होगा पुरातात्विक सर्वे, कोर्ट ने दी मंजूरी - Hindu Temple Under Varanasi's Gyan Vapi Mosque? Court Orders Survey
वाराणसी। फास्ट ट्रैक अदालत ने गुरुवार को काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद विवाद से जुड़े मामले में विवादित परिसर का पुरातात्विक सर्वेक्षण करवाने का आदेश दिया। अधिवक्ता विजय शंकर रस्तोगी ने यह जानकारी दी है।
 
इस मामले में वाद दायर करने वाले वकील रस्तोगी ने बताया कि सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक (दीवानी न्यायाधीश) अदालत, वाराणसी ने इस मामले में उत्तरप्रदेश सरकार को अपने खर्चे पर यह सर्वेक्षण करने का आदेश दिया है।
 
उन्होंने बताया कि इस सर्वेक्षण में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षेण (ASI) के 5 विख्यात पुरातत्ववेत्ताओं को शामिल करने का आदेश दिया गया है जिसमें दो अल्पसंख्यक समुदाय के पुरातत्ववेत्ता शामिल रहेंगे।
 
अधिवक्ता ने बताया कि वर्ष 2019 में दीवानी न्यायाधीश की अदालत में उन्होंने स्वयम्भू भगवान विश्वेश्वर काशी विश्वनाथ की ओर से वाद मित्र के रूप में आवेदन दिया था कि ज्ञानवापी मस्जिद, विश्वेश्वर मंदिर का एक अंश है। उन्होंने कहा कि अदालत ने उनके अनुरोध पर विचार करते हुए परिसर में पुरातात्विक सर्वेक्षण के आदेश दिया है। (भाषा)