Last Modified: जालंधर ,
बुधवार, 11 मई 2016 (22:31 IST)
अमृतसर से 19 करोड़ की हेरोइन बरामद
जालंधर। पंजाब के अमृतसर सेक्टर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षाबल के जवानों ने खेतों में से एक लोहे के पाइप से छ: पैकेट हेरोइन बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 19 करोड़ आंकी गई है।
सीमा सुरक्षाबल के पंजाब फ्रंटियर के उप महानिरीक्षक आरएस कटारिया ने यहां जारी बयान में बताया कि अमृतसर सेक्टर के घोगा सीमा चौकी पर बल की किसान गारद पार्टी ने एक खेत में मंगलवार को एक लावारिस लोहे का लंबा पाइप देखा। इस पाइप का दोनों मुहाना वेल्डिंग करके बंद कर दिया गया था।
अधिकारी ने बताया कि पाइप को जब काटा गया तो उसमें से पीले थैले में बंद छ: पैकेट हेरोइन बरामद किया गया। सभी छ: पैकेट का कुल वजन तीन किलो 800 ग्राम है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 19 करोड़ रुपए आंकी गई है। (भाषा)