शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Hema malini
Written By
Last Updated :मथुरा , गुरुवार, 21 जुलाई 2016 (10:13 IST)

मथुरा के नागरिक ने पूछा, कहां है हेमा मालिनी का कार्यालय...

मथुरा के नागरिक ने पूछा, कहां है हेमा मालिनी का कार्यालय... - Hema malini
मथुरा। मथुरा के चर्चित जवाहर काण्ड के दो दिन बाद मथुरा पहुंची भाजपा सांसद हेमामालिनी के एक फिर लंबे समय के लिए जनपद में उपलब्ध न होने पर एक व्यक्ति ने सूचना के अधिकार के अंतर्गत जिलाधिकारी से उनका स्थानीय पता पूछा है जिससे वह अपनी फरियाद लेकर उनसे मिल सके।
 
गौरतलब है कि मथुरा में जब 2 जून को पुलिस व जवाहर बाग पर अतिक्रमणकारियों के बीच जबर्दस्त हिंसक टकराव हुआ था। उस समय सांसद हेमामालिनी अपनी आने वाली फिल्म ‘शिमला मिर्ची’ की शूटिंग में व्यस्त थीं और वहीं से उस दौरान के फोटोग्राफ्स ट्विटर पर डाल रही थीं।
 
अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों पर बीत रही घटना से अंजान सांसद को इस भूल के लिए मीडिया सहित राजनैतिक क्षेत्र से भी खासी आलोचना हुई थी। सतेन्द्र कुमार भारद्वाज ने जिलाधिकारी से पत्र के माध्यम से तीन बिंदुओं पर सांसद से संबंधित जानकारी मांगी है।
 
उन्होंने पूछा है कि सांसद का शिविर कार्यालय कहां है, इसका पूरा पता उपलब्ध कराया जाए। दूसरे, सांसद द्वारा जनता से मिलने का संभावित समय और वह किस माह मथुरा आती हैं और किस दिन मिलती हैं, इसकी जानकारी दी जाए। जिलाधिकारी कार्यालय सूत्रों के अनुसार यह पत्र संबंधित जन सूचना अधिकारी को जवाब देने के लिए भेजा गया है। (भाषा)