शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Helicopter carrying military officers landed in emergency
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 मार्च 2021 (23:32 IST)

सैन्य अधिकारियों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर आपात स्थिति में उतरा

सैन्य अधिकारियों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर आपात स्थिति में उतरा - Helicopter carrying military officers landed in emergency
अहमदाबाद। गुजरात के खेडा जिले के वीना गांव में सेना का एक हेलीकॉप्टर तकनीकी खराबी के कारण शनिवार की शाम को आपात स्थिति में उतरा, जिसमें एक लेफ्टिनेंट जनरल सहित 3 अधिकारी सवार थे। पुलिस ने बताया कि घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है।

एक अधिकारी ने बताया कि तीन दिवसीय संयुक्त कमांडर सम्मेलन समाप्त होने के बाद हेलीकॉप्टर तीन अधिकारियों को नर्मदा जिले के केवड़िया से लेकर अहमदाबाद जा रहा था, जिसमें सेना के एक लेफ्टिनेंट जनरल, एक एओसी अधिकारी और एक कर्नल भी सवार थे। इसके अलावा इसमें दो पायलट और एक टेक्नीशियन भी थे।

खेडा के पुलिस अधीक्षक दिव्य मिश्रा ने बताया, हेलीकॉप्टर में हाइड्रोलिक ऑयल लीकेज के कारण इसे खेडा जिले में नाडियाड एवं महुधा के बीच वीना गांव में खेतों में आपात स्थिति में उतारना पड़ा।मिश्रा ने बताया कि हेलीकॉप्टर सड़क के पास खुले खेत में उतरा, लेकिन इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
नंदीग्राम में 'बाहरी' ममता को करारी शिकस्त दूंगा-अधिकारी