• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. heavy rain in delhi aiims closed
Last Updated : शनिवार, 29 जून 2024 (09:00 IST)

पानी में दिल्ली, AIIMS के ऑपरेशन थिएटर बंद, नहीं हुईं सर्जरी, 88 साल का रिकॉर्ड टूटा

aiims
नई दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार को मानसून की पहली बारिश हुई और इस पहली बारिश ने ही राजधानी को घुटनों पर ला दिया। पूरा शहर पानी पानी हो गया है। तीन घंटे की बारिश से सालों का रिकॉर्ड टूट गया है। इस मूसलाधार बारिश ने पिछले 88 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

आलम यह है कि दिल्ली का एम्स भी पानी से सराबोर हो गया। यहां ऑपरेट थियेटर बंद हो गए। कई ऑपरेशन और जरूरी सर्जरी नहीं हो सकी। इस दौरान लोगों के घरों में पानी भर गया, गाड़ियां डूब गई और सड़कों पर मीलों लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, जिसे खत्म होने में घंटों लग गए। हजारों लोग सड़कों पर फंसे रहे, जिनमें से कई अपने ऑफिस और दूसरे कामों पर नहीं जा सके।

शहर के कई पॉश इलाके जलमग्न दिखे, जिनमें लुटियंस दिल्ली भी शामिल है, जहां कई मंत्रियों और सांसदों का घर है। इस दौरान दिल्ली की जल मंत्री आतिशी, कांग्रेस सांसद शशि थरूर और मनीष तिवारी के अलावा समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव सहित कई सांसदों के बंगले तक में पानी घुस गया। दिल्ली में बारिश से जुड़े हादसों में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई।

अंडरपास बने मुसीबत : इस दौरान शहर के मिंटो ब्रिज से लेकर आजाद मार्केट अंडरपास इस कदर पानी भर गया, मानो कुआं हों। बारिश के बाद प्रगति मैदान की सुरंग बंद कर दी गई। वहीं पानी में डूबे आजाद मार्केट अंडरपास में एक बस भी फंस गई,जहां पुलिस की मदद से लोगों को निकलना पड़ा. वहीं नार्थ-वेस्ट दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में एक अंडरपास में जमा बारिश के पानी में डूबने से 20 साल के एक शख्स की मौत हो गई।
Edited by navin rangiyal