विहिप ने की मांग, हरियाणा हिंसा की जांच NIA से हो
Haryana violence: विश्व हिन्दू परिषद (VHP) ने हरियाणा में हिंसा की घटना की तुलना मंगलवार को आतंकवादी हमले से की और इसकी राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) से जांच कराए जाने की मांग की। विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दावा किया कि सोमवार को एक धार्मिक जुलूस के दौरान हिन्दू श्रद्धालुओं के खिलाफ पूर्व नियोजित तरीके से हमले किए गए और हरियाणा कांग्रेस के कुछ नेताओं ने इसके लिए उकसाया था।
उन्होंने राज्य पुलिस पर खुफिया विफलता का भी आरोप लगाया और दावा किया कि जुलूस के दौरान दंगाइयों ने हिन्दू श्रद्धालुओं पर हमला करने के लिए अत्याधुनिक हथियारों व अन्य पारंपरिक आग्नेयास्त्रों का इस्तेमाल किया। जैन ने कहा कि विहिप के कार्यकर्ता हरियाणा में हिन्दुओं पर योजनाबद्ध हमलों के खिलाफ बुधवार को देश भर में विरोध प्रदर्शन करेंगे।
नूंह में सोमवार को विहिप के जुलूस को रोकने की कोशिश के बाद भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। जैसे ही मुस्लिम बहुल नूंह में हिंसा की खबर फैली, सोहना में भीड़ ने चार वाहनों और एक दुकान को आग लगा दी। मंगलवार को गुरुग्राम के सेक्टर-57 इलाके में एक मस्जिद पर हमला हुआ जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई।
जैन ने पत्रकारों से कहा कि जुलूस शुरू होने के पंद्रह मिनट बाद, उन्होंने हर तरफ से पथराव करना शुरू कर दिया, पेट्रोल बम फेंके और छत से गोलीबारी की। उन्होंने मोर्टार का भी इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि मेरी कार पर पथराव किया गया और आग लगाने की कोशिश की गई।'(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta