• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. happiness positivity IIT Kharagpur lab
Written By

आईआईटी की लैब में बनेगा खुशी का फॉर्मूला

happiness
अगर खुशी का कोई फॉर्मूला हो तो कितना अच्छा हो परंतु क्या ऐसा होना संभव है। आईआईटी खड़गपुर में ऐसा होने जा रहा है। 

2,500 साल पहले सुकरात ने कहा था कि खुशी इंसानों के प्रयासों से पाई जा सकती है। भारत की सबसे पुरानी आईआईटी भी इसी तरह की सीख पर भरोसा कर खुशी के लिए फॉर्मूला बनाने की राह पर है। 
 
'रेखी सेंटर फॉर साइंस ऑफ हैप्पीनेस' में अपने छात्रों में खुशी और सकारात्मकता भरने की शुरूआत हो चुकी है। आईआईटी का यह डिपार्टमेंट एक छात्र सतिंदर सिंह रेखी के नाम पर बनाया गया है। 
 
ये भी पढ़ें
'जबरन पलायन' पर अगले हफ्ते से देशव्यापी सर्वे करेगी विहिप