गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Hacker reaches High court
Written By
Last Updated : मंगलवार, 31 मई 2016 (11:28 IST)

हैकर खडसे के खिलाफ पहुंचा हाई कोर्ट

हैकर खडसे के खिलाफ पहुंचा हाई कोर्ट - Hacker reaches High court
मुम्बई। गैंगस्टर दाउद इब्राहिम के घर से महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे को फोन किए जाने संबंधी कॉल रिकार्ड हासिल करने का दावा करने वाले गुजरात के एक हैकर ने सोमवार को सीबीआई जांच की मांग की। जबकि विपक्षी कांग्रेस ने भाजपा नेता की बर्खास्तगी की मांग की।
वड़ोदरा के हैकर मनीष भांगले की याचिका सोमवार को बंबई उच्च न्यायालय के सामने आई। भांगले के वकील ने यह कहते हुए त्वरित सुनवाई की मांग की कि उनके मुवक्किल को मौत की धमकी मिल रही है। भांगले ने खडसे के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की। उच्च न्यायालय ने ग्रीष्मावकाश के बाद सुनवाई करने की हामी भरी।
 
भांगले ने ही दाउद के घर का कॉल रिकार्ड हैक किया था जिसके आधार पर आप ने दो हफ्ते पहले खडसे के खिलाफ आरोप लगाया था। भांगले की याचिका पर मुम्बई पुलिस पर खडसे को क्लीनचिट देने में हड़बड़ी का आरोप लगाया गया है और कहा गया है कि दाउद इब्राहिम के टेलीफोन बिल से मेरे द्वारा जुटाए गए नंबरों में फिल्मों से लेकर क्रिक्रेट सट्टेबाजी तक उनके वित्तीय साम्राज्य को बेनकाब करने की क्षमता है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
सोनिया गांधी थक गई हैं, नई पीढ़ी को मिले जिम्मेदारी: कैप्टन अमरिंदर सिंह