शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Gupkar alliance leaders to join PM Modi meet on 24 june
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 जून 2021 (14:00 IST)

श्रीनगर में हुई गुपकार मीटिंग, पीएम की सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे फारूक, महबूबा

Gupkar alliance
श्रीनगर। पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (PAGD) ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार के आमंत्रण पर उनके सभी नेता गुरुवार (24 जून) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे।
 
पीएजीडी के नेताओं ने कहा कि हम बैठक में पीएजीडी के प्रतिनिधिमंडल के रूप में नहीं बल्कि व्यक्तिगत तौर पर आमंत्रित व्यक्ति के रूप में जा रहे हैं।
 
पीएजीडी अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने एक बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उनके साथ-साथ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता मोहम्मद युसूफ तारिगामी बैठक में शामिल होने जा रहे हैं।
 
डॉ. अब्दुल्ला ने कहा कि भारतीय संविधान के अंतर्गत प्रदान किए गए जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को लेकर कोई समझौता नहीं होगा। पीएजीडी के नेताओं का कहना है कि बैठक का कोई निर्धारित एजेंडा नहीं है। वे जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्ज की बहाली, राजनीतिक लागों की रिहाई समेत अपनी अन्य मांगें रखेंगे।
 
उन्होंने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों के हित में लिए जाने वाले केंद्र सरकार के किसी भी निर्णय को स्वीकार करेंगे। हम ऐसे किसी भी प्रस्ताव को अस्वीकार कर देंगे, जिसे हम लोगों के हित के खिलाफ मानते हैं।
ये भी पढ़ें
Fact Check: ब्लड क्लॉट का खतरा, कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को हवाई यात्रा से बचना चाहिए? जानिए इस वायरल दावे का पूरा सच