शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. GST, Jammu, movement, threat
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 अक्टूबर 2017 (21:09 IST)

जीएसटी के खिलाफ जम्मू में आंदोलन की धमकी

GST
जम्मू। जम्मू के व्यापारियों ने आज माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत हाल ही में घोषित प्रोत्साहन योजना के लिए आज केंद्र सरकार की आलोचना की है और इसके खिलाफ आंदोलन की चेतावनी भी दी।
 
व्यापारियों का कहना है, ‘समीक्षा नहीं की गई तो यह जम्मू-कश्मीर में लगभग 10,000 इकाइयों में से अधिकतर के लिए प्रतिकूल होगी और लाखों लोग बेरोजगार हो जाएंगे।’ 
 
व्यापारियों ने राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने धमकी दी कि अगर जीएसटी लागू होने से पहले किए गए वादों को पूरा नहीं किया गया तो वह सड़क पर उतरेंगे।
 
फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज (एफओआई) जम्मू के सह-चेयरमैन विजय अग्रवाल और कथुआ इंडस्ट्रियल यूनिट एसोसिएशन के महासचिव संदीप मित्तल ने इस बारे में संवाददाताओं से बातचीत की और अपनी चिंताएं रखीं। (भाषा)