गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. GST collection up 56 percent to Rs 1.44 lakh crore in June
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 (19:54 IST)

जून में 56 फीसदी उछला GST Collection, बढ़कर 1.44 लाख करोड़ रुपए हुआ

जून में 56 फीसदी उछला GST Collection, बढ़कर 1.44 लाख करोड़ रुपए हुआ - GST collection up 56 percent to Rs 1.44 lakh crore in June
नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि आर्थिक पुनरुद्धार जारी रहने और कर चोरी रोकने के प्रभावी कदमों के बूते जून के महीने में माल एवं सेवा कर (GST) संग्रह सालाना आधार पर 56 प्रतिशत बढ़कर 1.44 लाख करोड़ रुपए हो गया।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में जून के लिए जीएसटी आंकड़े देते हुए कहा कि एक साल पहले जून, 2021 में जीएसटी संग्रह 92,800 करोड़ रुपए रहा था। जून 2021 की तुलना में जून 2022 में वस्तुओं के आयात से प्राप्त राजस्व 55 फीसदी अधिक और घरेलू लेनदेन से राजस्व 56 फीसदी अधिक रहा।

जीएसटी दिवस पर आयोजित समारोह में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जीएसटी संग्रह के लिए 1.4 लाख करोड़ रुपए की एक निचली सीमा बन चुकी है। जीएसटी व्यवस्था शुरू होने के बाद से यह पांचवी बार है जब मासिक जीएसटी संग्रह 1.40 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गया है और मार्च 2022 के बाद से लगातार चौथा महीना है जब संग्रह इतना अधिक रहा है।

मंत्रालय ने कहा कि मई 2022 में बने कुल ई-वे बिल 7.3 करोड़ रहे जो अप्रैल 2022 के 7.4 करोड़ ई-वे बिल से दो फीसदी कम है। मई 2022 में जीएसटी राजस्व करीब 1.41 लाख करोड़ रुपए रहा था और अप्रैल में 1.68 लाख करोड़ रुपए के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर था।(भाषा)