शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. green number plates on Battery running vehicles
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 अगस्त 2018 (00:56 IST)

बैटरी वाले वाहनों पर हरी नंबर प्लेट होगी, पंजीकरण संख्या पीले-सफेद रंग में दिखेगी

बैटरी वाले वाहनों पर हरी नंबर प्लेट होगी, पंजीकरण संख्या पीले-सफेद रंग में दिखेगी - green number plates on Battery running vehicles
नई दिल्ली। बैटरी से चलने वाले सभी वाहनों पर हरी नंबर प्लेट होगी। इस नंबर प्लेट पर अंक या पंजीकरण संख्या विभिन्न श्रेणियों के आधार पर पीले और सफेद रंग में अंकित होगी।
 
 
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने शुक्रवार को बयान में कहा कि सभी बैटरी चालित वाहनों के लिए हरी नंबर प्लेट अनिवार्य होगी। परिवहन वाहनों में हरी नंबर प्लेट पर पंजीकरण संख्या पीले रंग में अंकित होगी, वहीं अन्य सभी श्रेणी के बैटरी वाहनों पर पंजीकरण नंबर हरी नंबर प्लेट पर सफेद रंग में लिखी होगी। इस बारे में अधिसूचना शुक्रवार को जारी की गई।
 
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस बारे में केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 में संशोधनों को अधिसूचित किया है। इस पर आपत्तियां और सुझाव पिछली मई को आमंत्रित किए गए थे।
 
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इससे पहले कहा था कि इसके पीछे मकसद वाहनों की आसानी से पहचान करना है। इससे उन्हें पार्किंग में प्राथमिकता मिलेगी और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में आसानी से प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा इससे उन्हें कई अन्य लाभ मसलन टोल में रियायत आदि भी प्राप्त हो सकेगी। 
ये भी पढ़ें
गुजरात में मालधारी समुदाय का प्रदर्शन हुआ हिंसक, 73 लोग हिरासत में