• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Government okays 8.65 per cent interest on EPF for FY17
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017 (16:14 IST)

बड़ी खबर! ईपीएफ पर मिलेगा 8.65 प्रतिशत ब्याज

EPF
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने 2016-17 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर 8.65 प्रतिशत ब्याज दर को मंजूरी दे दी है। ईपीएफओ के सदस्यों के खाते में यह ब्याज डाला जाएगा।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ईपीएफओ ने अपने फील्ड कार्यालयों से अंशधारकों के खातों में 8.65 प्रतिशत ब्याज डालने को कहा है। श्रम मंत्रालय ने ईपीएफओ को इस बारे में सूचित किया है कि केंद्र सरकार ने इस ब्याज दर को मंजूरी दे दी है।
 
इससे पहले इसी महीने श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा था कि वित्त मंत्रालय ने 2016-17 के लिए ईपीएफ जमाओं पर 8.65 प्रतिशत ब्याज को मंजूर कर लिया है।
 
औपचारिक क्षेत्र के कर्मचारियों में यह आशंका थी कि उन्हें ईपीएफओ न्यासियों द्वारा पिछले साल दिसंबर में मंजूर 8.65 प्रतिशत से कम का ब्याज मिलेगा।
 
दत्तात्रेय ने कहा, 'वित्त मंत्रालय ने 8.65 प्रतिशत ब्याज को मंजूर कर लिया है। अब इसकी सूचना आ गई है। औपचारिक बातचीत पूरी हो चुकी है। हम जल्द इसकी अधिसूचना जारी कर यह ब्याज चार करोड़ से अधिक अंशधारकों के खातों में डालेंगे।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
गंभीर का स्वागतयोग्य फैसला, सुकमा के शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे