शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Gambhir to Bear education Expenses of Sukma Martyrs' Children
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017 (16:26 IST)

गंभीर का स्वागतयोग्य फैसला, सुकमा के शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे

गंभीर का स्वागतयोग्य फैसला, सुकमा के शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे - Gambhir to Bear education Expenses of Sukma Martyrs' Children
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर हाल ही में छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में माओवादी हमले में मारे गए 25 सीआरपीएफ जवानों के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाएंगे।
 
शहीदों के परिवारों की सहायता के लिए आगे आए गंभीर ने ट्विटर पर कहा कि उनका फाउंडेशन शहीदों के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाएगा।
 
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'गौतम गंभीर फाउंडेशन इन शहीदों के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाएगा। देश की सेवा करते हुए अपनों को खोने के दुख की तुलना एक क्रिकेट मैच हारने से कभी नहीं की जा सकती।'
 
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान ने कहा, 'मैने अखबार उठाकर देखा तो मातम में डूबी सीआरपीएफ के दो जवानों की बेटियों की तस्वीर छपी थी।' सुकमा में सोमवार को हुए माओवादी हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान मारे गए। केकेआर टीम के सदस्यों ने पिछला आईपीएल मैच बांह पर काली पट्टी बांधकर खेला था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
योगी ने अधिकारियों को चेताया, कार्यालय में रहें, वरना...