शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. gorakhpur bypoll election
Written By
Last Modified: लखनऊ , बुधवार, 14 मार्च 2018 (14:09 IST)

गोरखपुर उपचुनाव, चुनाव आयोग ने डीएम से जवाब मांगा

गोरखपुर उपचुनाव, चुनाव आयोग ने डीएम से जवाब मांगा - gorakhpur bypoll election
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की गोरखपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना में धांधली की शिकायत के संबंध में चुनाव आयोग ने जिलाधिकारी से जवाब तलब कर लिया है।
 
राज्य के संयुक्त निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र राय ने बताया कि समाजवादी पार्टी की ओर से मिली शिकायत पर जिलाधिकारी से जवाब मांगा गया है।
 
राय ने बताया कि गोरखपुर में मतगणना शांतिपूर्वक चल रही है। उन्होंने स्वीकार किया कि 'टेबुलेशन' में देरी हुई। इसकी वजह से मतगणना में धांधली की बात की जा रही है। जिलाधिकारी का जवाब आने पर स्थिति साफ हो जाएगी।
 
गौरतलब है कि मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए सपा ने बुधवार को विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही स्थगित करवा दी। सपा ने सदन में जोरदार हंगामा किया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
गोरखपुर, फूलपुर से सबक ले भाजपा, शिवसेना की नसीहत