सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. goair monsoon sale flight tickets
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 5 जून 2018 (08:18 IST)

गोएयर का धमाकेदार ऑफर, अब 1299 में करें हवाई सफर

Go air offer
नई दिल्ली। बजट एयरलाइन गोएयर ने मानसून सेल के तहत धमाकेदार ऑफर देते हुए 1299 रुपए के शुरुआती किराए में हवाई सेवा का ऐलान किया है। तीन दिन के इस ऑफर के तहत आप 6 जून तक अपना टिकट बुक कराकर 24 जून से 30 सितंबर यात्रा कर सकेंगे। 
 
ऑफर के तहत करों और शुल्कों समेत 1299 रुपए के किराए में उड़ान का मौका मिलेगा। फ्लाइट टिकट की बुकिंग नॉन रिफंडेबल होगी। हालांकि, इसमें शामिल टैक्‍स और फीस रिफंडेबल होंगे।
 
हालांकि रूट, फ्लाइट और टाइमिंग के हिसाब से किराए में बदलाव हो सकता है। टिकट बुकिंग पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगी तथा ऑफर प्राइस सिर्फ एक तरफ के किराए पर लागू होगा।
 
उल्लेखनीय है कि गोएयर इस वक्‍त 23 डेस्टिनेशंस के लिए हफ्ते में 1544 से ज्‍यादा फ्लाइट ऑपरेट करती है। 
ये भी पढ़ें
अब मात्र 20 मिनट में जाएं शिमला से चंडीगढ़, शुरू हुई हेलीकॉप्टर टैक्सी