गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. goair launches special sale, fare starting from rs 899
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 मई 2019 (07:23 IST)

गोएयर की विशेष सेल, 10 लाख सीटों पर मिलेगा फायदा, किराया 899 रुपए से शुरू

goair
मुंबई। किफायती एयरलाइन गो एयर ने शुक्रवार को एक विशेष सेल की घोषणा की। इसके तहत कंपनी कम किराये पर दस लाख सीटों को बिक्री के लिए रखेगी। किराया 899 रुपए से शुरू हो रहा है। तीन दिन की सेल 27 मई से शुरू हो रही है।
 
गोएयर ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 15 जून से 31 दिसंबर तक की यात्रा अवधि पर ये किफायती किराया लागू है। इसके अलावा, गोएयर कम-से-कम 2,499 रुपए के टिकट खरीदने के लिए पेटीएम वॉलिट से पेमेंट करने पर 500 रुपए तक कैशबैक जैसी विशेष छूट भी दे रही है। यह डिस्काउंट ऑफर 31 अगस्त तक लागू रहेगा। 
 
गोएयर के प्रबंध निदेशक जे वाडिया ने कहा कि इस सेल की घोषणा ऐसे समय में की जा रही है जब हर कोई बढ़ते किराए को लेकर चिंता व्यक्त कर रहा है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सूरत में दर्दनाक हादसा, 21 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन?