गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Girl fell ill after giving syrup in Mohalla clinic
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 जनवरी 2022 (16:50 IST)

मोहल्ला क्लिनिक में सीरप देने से बच्ची बीमार पड़ी, कार्रवाई करे दिल्ली सरकार: एनसीपीसीआर

मोहल्ला क्लिनिक में सीरप देने से बच्ची बीमार पड़ी, कार्रवाई करे दिल्ली सरकार: एनसीपीसीआर - Girl fell ill after giving syrup in Mohalla clinic
नई दिल्ली। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने यहां के एक मोहल्ला क्लिनिक में डेक्सट्रोमेथोर्फन सीरप दिए जाने के बाद एक बच्ची के बीमार पड़ने की घटना को लेकर मंगलवार को दिल्ली सरकार से कहा कि वह जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करे।
 
एनसीपीसीआर ने एक खबर का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली के एक मोहल्ला क्लिनिक में डेक्सट्रोमेथोर्फन सीरप दिए जाने के बाद बच्ची गंभीर रूप से बीमार पड़ गई। उसका कहना है कि दिल्ली में पहले भी ऐसी घटना हुई थी जिसमें 16 बच्चे बीमार हुए थे और उस समय भी उसने दिल्ली सरकार से कार्रवाई के लिए कहा था।
 
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने दिल्ली के मुख्य सचिव को भेजे पत्र में कहा कि पहले की घटना के संदर्भ में आपकी ओर से कोई कार्रवाई रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली। इस बीच ऐसी एक और घटना हो गई है। उसने कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।(भाषा)
ये भी पढ़ें
जानिए कितना दमदार है Samsung का Galaxy S21 FE, खरीदी पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट