शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Gajendra Singh Shekhawat's troubles increased, court ordered inquiry
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 जुलाई 2020 (11:49 IST)

गजेंद्र सिंह शेखावत की मुश्किलें बढ़ीं, अदालत ने दिए जांच के आदेश

गजेंद्र सिंह शेखावत की मुश्किलें बढ़ीं, अदालत ने दिए जांच के आदेश - Gajendra Singh Shekhawat's troubles increased, court ordered inquiry
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ जयपुर की एक अदालत ने क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाले मामले में आरोपों की जांच के निर्देश दिए हैं। इससे केंद्रीय मंत्री शेखावत की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। इससे पहले कांग्रेस की ओर से शेखावत पर राजस्‍थान सरकार को अस्थिर करने के षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप भी लग चुका है।

खबरों के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मुसीबत बढ़ गई है। जयपुर की एक अदालत ने क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाले में केंद्रीय मंत्री शेखावत के खिलाफ आरोपों की जांच के निर्देश दिए हैं। इससे पहले कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री शेखावत पर राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार को अस्थिर करने के षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप लगाते हुए रविवार को उनके त्याग पत्र की मांग की थी।

कांग्रेस ने 17 जुलाई को सोशल मीडिया के हवाले से इस ऑडियो क्लिप को रिलीज करते हुए इसकी जांच की मांग की थी। इस ऑडियो क्लिप के साथ ही गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ कांग्रेस का रवैया आक्रामक रहा है।

वहीं दूसरी ओर गजेंद्र सिंह शेखावत इन आरोपों को सिरे से खारिज करते रहे हैं। उनका कहना है कि वे हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं, लेकिन कांग्रेस का आरोप है कि गजेंद्र सिंह शेखावत अपने वाइस सैंपल देने से मना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
राजस्थान संकट पर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, दबा नहीं सकते असंतोष की आवाज