• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. GAIL announces repurchase of shares worth Rs 1046.35 crore
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 जनवरी 2021 (17:37 IST)

GAIL ने की 1046.35 करोड़ रुपए के शेयरों की पुनर्खरीद की घोषणा

GAIL ने की 1046.35 करोड़ रुपए के शेयरों की पुनर्खरीद की घोषणा - GAIL announces repurchase of shares worth Rs 1046.35 crore
नई दिल्ली। सरकारी क्षेत्र की कंपनी गेल (इंडिया) लि. ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने 1,046.35 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों को शेयरधारकों से स्वयं क्रय करेगी। कंपनी का कहना है कि वह इस समय अपने पास अतिरिक्त पूंजी को शेयर क्रय कार्यक्रम के माध्यम से शेयरधारकों को वापस करना चाहती है।

भारत सरकार 51.76 प्रतिशत शेयर के साथ गेल (इंडिया) लि. की सबसे बड़ी हिस्सेदार है। कंपनी ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि उसके निदेशक मंडल ने शेयर खरीद कार्यक्रम के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसके अंतर्गत 150 रुपए के भाव से कुल 6.97 करोड़ शेयर खरीदे जाएंगे। यह संख्या कंपनी के कुल चुकता शेयरों के 1.55 प्रतिशत के बराबर है।

कंपनी ने 2020-21 के लिए 25 प्रतिशत अंतरिम लाभांश देने की भी घोषणा की है। यह प्रति शेयर 2.25 रुपए पड़ेगा। अनुमान है कि इस कार्यक्रम में सरकार भी भाग लेगी और अपने शेयर बेचेगी। सरकार को लाभांश के 583.6 करोड़ रुपए प्राप्त होगे और कंपनी के शेयर-क्रय कार्यक्रम में उसी अनुपात में शेयर कंपनी को वापस बेचने से उसे 541.5 करोड़ रुपए प्राप्त हो सकते हैं।

शेयर खरीद के लिए रखी गई राशि कंपनी की चुकता शेयर पूंजी और मुक्त आरक्षित कोष के 2.5 प्रतिशत और 2.26 प्रतिशत के बराबर है। सरकार ने चालू वित्त वर्ष के बजट में सार्वजिनक निगमों में अपने शेयर बेच कर कुल 2.1 लाख करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है। निवेश एवं सार्वजनिक सम्पत्ति प्रबंध विभाग (दीपम) के अनुसार विनिवेश से अभी तक 28,298.26 करोड़ रुपए ही जुट पाए हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
धीरे-धीरे कम होने लगा ‘कोरोना वायरस’ का अटैक