भारतीय नौसेना के 'वरुण' से दुश्मन दंग, फ्रांस ने भी किया सलाम और आया साथ...
नई दिल्ली। भारत और फ्रांस की नौसेनाओं ने बुधवार को गोवा के तट पर व्यापक नौसैनिक अभ्यास का पहला चरण शुरू किया। फ्रांस के साथ भारतीय नौसेना के बड़े अभ्यास की योजना को देख दुश्मन देश भी दंग है। इसका उद्देश्य विभिन्न सुरक्षा चुनौतियों से निपटने में दोनों सेनाओं के बीच अंतर-अभियानगत क्षमता विकसित करना है।
नौसेना अधिकारियों ने बताया कि संयुक्त नौसेना अभ्यास ‘वरुण‘ के पहला चरण एक से 10 मई तक चलेगा। दूसरा चरण इस महीने के अंत में ज़िबूती में शुरू होगा।
उन्होंने कहा, फ्रांसीसी नौसेना के विमान वाहक एफएनएस चार्ल्स डी गॉल, दो विध्वंसक, एफएनएस फोरबिन और एफएनएस प्रोवेंस, फ्रिगेट एफएनएस लाटूचे-ट्रेविले, टैंकर एफएनएस मार्ने और एक परमाणु पनडुब्बी अभ्यास में शामिल होंगे।
भारतीय नौसेना की ओर से विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य, विध्वंसक आईएनएस मुंबई, तेग-क्लास फ्रिगेट आईएनएस तरकश, शिशुमार श्रेणी की पनडुब्बी आईएनएस शंकुल और दीपक-श्रेणी के बेड़े टैंकर आईएनएस दीपक अभ्यास में हिस्सा लेंगे।