सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Four Indians missed in USA, Father asked help from Sushma
Written By
Last Modified: सूरत , गुरुवार, 12 अप्रैल 2018 (08:35 IST)

अमेरिका में चार भारतीय लापता, पिता ने सुषमा से मदद मांगी

अमेरिका में चार भारतीय लापता, पिता ने सुषमा से मदद मांगी - Four Indians missed in USA, Father asked help from Sushma
सूरत। अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाला एक भारतीय अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ सड़क यात्रा पर निकला था और तभी से वह लापता है। गुजरात में रहने वाले उसके पिता ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से उनको तलाश में मदद की गुजारिश की है। 
 
एक ट्वीट में सूरत में रहने वाले बाबू सुब्रमण्यम थोत्तापिल्ली ने अपने बेटे संदीप थोत्तापिल्ली, बहू और उनके बच्चों की तस्वीर पोस्ट कर सुषमा से मामले को अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष उठाने की गुजारिश की।
 
संदीप (42), उनकी पत्नी सौम्या (38), उनका बेटा सिद्धांत (12) और बेटी सांची (9) गुरूवार को अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया से लापता हैं। उस दिन वे पोर्टलैंड सैन जोस की यात्रा कर रहे थे। 
 
अमेरिका में मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में अधिकारियों को अंदेशा है कि उफान पर चल रही नदी उनकी गाड़ी को बहा ले गई। संदीप यूनियन बैंक में वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर काम करते थे और अपने परिवार के साथ लॉस एंजिलिस में रहते थे। 
 
बैंकर के पिता मूल रूप से केरल के हैं और कई साल से गुजरात के सूरत में रह रहे हैं। वह सदमे में हैं। उनके एक रिश्तेदार ने बताया कि संदीप की परवरिश गुजरात में हुई है और वह 15 साल पहले अमेरिका में बस गया था। उन्होंने बताया कि अब तक हमें अमेरिका में भारतीय दूतावास से परिवार के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है।
 
बाबू ने पहले ट्वीट किया था, 'आदरणीय सुषमा स्वराजजी, मैं एक वरिष्ठ नागरिक हूं और गुजरात के सूरत में रहता हूं। मेरा बेटा संदीप थोत्तापिल्ली अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहता है। वह और उसका परिवार पिछले गुरुवार से लापता है।' 
 
उन्होंने कहा, 'आपके दफ्तर से अनुरोध करता हूं कि अमेरिका में संबंधित अधिकारियों के साथ मामले को उठाएं और जल्द से जल्द मेरे बेटे और उसके परिवार को तलाशने में मदद करें।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
चलिए, तपती गर्मी में कुछ 'ठंडा' हो जाए