सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Ajit Doval, China visit, SCO, Summit
Written By
Last Updated : गुरुवार, 12 अप्रैल 2018 (00:42 IST)

अजीत डोभाल इस माह जाएंगे चीन

अजीत डोभाल इस माह जाएंगे चीन - Ajit Doval, China visit, SCO, Summit
नई दिल्ली। जून में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की शिखर बैठक के पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का इस माह चीन की यात्रा पर जाने का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एससीओ की शिखर बैठक में भाग लेने चीन जाएंगे, जहां उनकी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, प्रधानमंत्री ली कचयांग और अन्य महत्वपूर्ण नेताओं से मुलाकात होगी।


दो दिन की बीजिंग यात्रा के दौरान डोभाल चीन यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री की बैठकों एवं मुलाकातों के एजेंडा को अंतिम रूप देंगे। वे चीन के विदेश मंत्री एवं नए स्टेट काउंसलर वांग ई से भी मुलाकात करेंगे और भारत-चीन सीमा पर तनाव को कम करने के उपायों पर चर्चा करेंगे।

सरकार में एक उच्च पदस्थ सूत्र के अनुसार, डोभाल जैश-ए-मोहम्मद को संयुक्त राष्ट्र की आतंकवादी संगठनों की सूची में शामिल किए जाने को लेकर चीन का समर्थन हासिल करने का प्रयास करेंगे। चीन इस साल एससीओ शिखर सम्मेलन की मेज़बानी कर रहा है। (वार्ता)