इसरो ने सफलतापूर्वक लॉन्च किया नैविगेशन सैटलाइट IRNSS-1I
श्रीहरिकोटा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने गुरुवार तड़के यहां अपने अंतरिक्ष केन्द्र से पीएसएलवी-सी41 प्रक्षेपण यान के जरिये आईआरएनएसएस-1आई उपग्रह को सफलतापूर्वक उसकी कक्षा में स्थापित किया।
आईआरएनएसएस-1आई का वजन 1,425 किलोग्राम है और यह एक नेवीगेशन उपग्रह है। इसरो की इस उपलब्धि को अपनी नेवीगेशन श्रृंखला को और अधिक मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
करीब 32 घंटे की उलटी गिनती पूरी होने के बाद आज तड़के करीब चार बजकर चार मिनट पर पीएसएलवी-सी41 प्रक्षेपण यान आईआरएनएसएस-1आई उपग्रह को लेकर अंतरिक्ष के लिए रवाना हुआ और कुछ देर बाद उपग्रह को उसकी पूर्वनिर्धारित कक्षा में स्थापित कर दिया। (वार्ता)