• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. former ncb officer sameer wankhede transferred to chennai
Written By
Last Modified: मंगलवार, 31 मई 2022 (00:55 IST)

NCB के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का तबादला, भेजे गए चेन्नई

NCB के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का तबादला, भेजे गए चेन्नई - former ncb officer sameer wankhede transferred to chennai
मुंबई। sameer wankhede transferred : अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जु़ड़े ड्रग्स केस की जांच करने वाले मुंबई के पूर्व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का मुंबई से चेन्नई ट्रांसफर कर दिया गया है। समीर वानखेड़े के तबादले को आर्यन खान ड्रग्स केस में हुई किरकिरी के बाद कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है। 
 
मुंबई के एनसीबी के जोनल डायरेक्टर रहे समीर वानखेड़े को अब चेन्नई डीजी टैक्सपेयर सर्विस डायरेक्टरेट भेज दिया गया है। पिछले साल वानखेड़े नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई क्षेत्रीय प्रमुख थे। इससे पहले वे ड्रग्स-आन-क्रूज मामले, मुंबई की जांच का हिस्सा थे। 
इसी दौरान उन्होंने और अन्य लोगों ने शहर के तट पर क्रूज जहाज पर छापा मारा था। इससे पूर्व समीर वानखेडे के खिलाफ केंद्र सरकार ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम ने अपनी जांच में आर्यन खान समेत 6 लोगों को दोषी नहीं पाया और उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत न मिलने की बात कहकर उन्हें छोड़ दिया। 
 
कोर्ट में साबित नहीं कर पाई आरोप : वानखेड़े की अगुवाई में ड्रग्स छापेमारी के दौरान पांच नियमितताएं पाई गईं। तलाशी अभियान के दौरान कोई वीडियोग्राफी समेत आर्यन खान के फोन चैट की जानकारी लेकर अन्य खामियां थीं। ड्रग्स सेवन को साबित करने के लिए कोई मेडिकल टेस्ट नहीं होना, मामले में एक गवाह के मुकरने जैसे कई पहलू थे जिससे एनसीबी कोर्ट में आरोपियों पर लगाए गए आरोप को कोर्ट में सिद्ध नहीं कर पाई।
ये भी पढ़ें
LIC का लाभ 17 प्रतिशत घटा, प्रति शेयर डेढ़ रुपए लाभांश देने का ऐलान