• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. LIC declares divident
Written By
Last Modified: मंगलवार, 31 मई 2022 (07:34 IST)

LIC का लाभ 17 प्रतिशत घटा, प्रति शेयर डेढ़ रुपए लाभांश देने का ऐलान

LIC का लाभ 17 प्रतिशत घटा, प्रति शेयर डेढ़ रुपए लाभांश देने का ऐलान - LIC declares divident
नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत घटकर 2,409 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने एक साल पहले समान तिमाही में 2,917 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ने प्रति शेयर डेढ़ रुपए लाभांश देने का प्रस्ताव किया। इसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी ली जानी है।
 
कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के बाद यह उसका पहला तिमाही नतीजा है। इस तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,12,230.41 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 1,90,098 करोड़ रुपए रही थी।
 
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी पहले साल की प्रीमियम आय बढ़कर 14,663.19 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 11,053.34 करोड़ रुपए रही थी।
 
पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में एलआईसी का शुद्ध लाभ 38 प्रतिशत बढ़कर 4,124.70 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो 2020-21 में 2,974.13 करोड़ रुपए रहा था।
 
कंपनी के निदेशक मंडल की सोमवार को हुई बैठक में 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 1.50 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के लाभांश का प्रस्ताव किया है। इसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी ली जानी है।
 
इससे पहले इसी महीने सरकार ने कंपनी में आईपीओ के जरिये अपनी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री से 20,557 करोड़ रुपए जुटाए थे।
ये भी पढ़ें
23 दिन में 4.28 लाख तीर्थ यात्रियों ने किए बाबा केदार के दर्शन, 51 की मौत