मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. FIU imposes fine of Rs 5.49 crore on Paytm Payments Bank
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 1 मार्च 2024 (22:40 IST)

Paytm Payments Bank को बड़ा झटका, FIU ने लगाया 5.49 करोड़ का जुर्माना

Paytm
FIU fines Paytm Payments Bank : वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वित्तीय खुफिया इकाई-भारत (FIU) ने मनीलांड्रिंग निरोधक नियमों के उल्लंघन को लेकर पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर 5.49 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। अपराध की कमाई को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खातों के माध्यम से दूसरी जगह भेजा गया। एफआईयू की कार्रवाई आरबीआई के 31 जनवरी के निर्देश के बाद हुई है।
 
अवैध गतिविधियों के बारे में जांच एजेंसियों से जानकारी मिली : एफआईयू को कुछ इकाइयों और उनके कारोबार से जुड़ी कंपनियों के संबंध में अवैध गतिविधियों के बारे में जांच एजेंसियों से जानकारी मिली थी। इसमें ऑनलाइन जुए के आयोजन और सुविधा प्रदान करने की बात शामिल थी। शिकायत मिलने के बाद एफआईयू ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक की समीक्षा शुरू की।
 
अपराध की कमाई को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के माध्यम से दूसरी जगह भेजा : मंत्रालय ने कहा कि इन इकाइयों के खाते पेटीएम पेमेंट्स बैंक लि. में थे। इन्होंने अवैध गतिविधियों से प्राप्ति राशि यानी अपराध की कमाई को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खातों के माध्यम से दूसरी जगह भेजा गया। वित्तीय खुफिया इकाई-भारत ने मनीलांड्रिंग निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत दायित्वों के उल्लंघन को लेकर पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 5.49 करोड़ रुपए का मौद्रिक जुर्माना लगाया है।
 
एफआईयू की कार्रवाई आरबीआई के निर्देश के बाद हुई : एफआईयू ने एक मार्च को जुर्माना लगाने का आदेश पारित किया। एफआईयू की कार्रवाई आरबीआई के 31 जनवरी के निर्देश के बाद हुई है। आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी से अपने ग्राहकों के खातों में नई जमा या ‘टॉप अप’ स्वीकार करने से रोक दिया था। बाद में तारीख को 15 मार्च तक बढ़ा दिया गया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
ADR Report : राज्यसभा के 33 फीसदी सदस्यों के खिलाफ आपराधिक मामले, कुल संपत्ति 19600 करोड़ रुपए