शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. first meeting of quad countries prominent leaders on tomorrow dragon tension increased
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 मार्च 2021 (01:06 IST)

क्वाड देशों की बैठक आज, PM मोदी, बाइडन, सुगा और मॉरिसन चीन के खिलाफ बनाएंगे नई रणनीति

क्वाड देशों की बैठक आज, PM मोदी, बाइडन, सुगा और मॉरिसन चीन के खिलाफ बनाएंगे नई रणनीति - first meeting of quad countries prominent leaders on tomorrow dragon tension increased
नई दिल्ली। दादागीरी दिखाते चीन पर नकेल कसने के लिए शुक्रवार को दुनिया के चार शक्तिशाली देशों के बीच बड़ी बैठक होने वाली है। ‘क्वाड’ ढांचे के तहत शुक्रवार को पहले शिखर सम्मेलन में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के नेता हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर विचार-विमर्श करेंगे और महामारी से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए कोविड-19 के टीके की आपूर्ति को लेकर पहल पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
पीएम मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे  सुगा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन चीन के खिलाफ नई रणनीति बनाएंगे।
 
उन्होंने कहा कि डिजिटल तरीके से आयोजित इस शिखर सम्मेलन में ‘क्वाड’ के देश वैश्विक टीका आपूर्ति को तेज करने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में किफायती और सुरक्षित टीके की आपूर्ति के लिए ठोस तालमेल पर विचार करेंगे।
सूत्रों ने कहा कि ‘क्वाड’ में टीके को लेकर पहल से टीका के निर्माता और आपूर्तिकर्ता के रूप में भारत की साख मजबूत होगी और दुनिया में औषधि के क्षेत्र में देश का कद बढ़ेगा।
 
शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा भागीदारी करेंगे।
 
अमेरिका के राष्ट्रपति का प्रभार संभालने के दो महीने के भीतर ही बाइडन शिखर सम्मेलन में शिरकत करने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक सम्मेलन में अमेरिका द्वारा विकसित, भारत में निर्मित, जापान द्वारा वित्तपोषित और ऑस्ट्रेलिया की मदद से कोविड-19 से बचाव के लिए तैयार टीके को लेकर पहल पर प्रमुखता से चर्चा होगी।
उन्होंने बताया कि चारों देश के नेता साझा हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे और मुक्त, खुले और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए सहयोग को लेकर विचार साझा करेंगे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
घायल ममता बनर्जी के स्वास्थ्य में सुधार, व्हील चेयर से करेंगी चुनाव प्रचार