मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Final moments of Mi-17 chopper carrying CDS Bipin Rawat
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 दिसंबर 2021 (10:55 IST)

वायरल हुआ CDS जनरल रावत के हेलिकॉप्टर क्रेश से पहले का वीडियो

वायरल हुआ CDS जनरल रावत के हेलिकॉप्टर क्रेश से पहले का वीडियो - Final moments of Mi-17 chopper carrying CDS Bipin Rawat
नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नूर के पास MI 17 हेलीकॉप्टर क्रेश होने से CDS जनरल बिपिन रावत समेत 13 लोगों का निधन हो गया। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 
यह हादसा उस वक्त हुआ जब हेलिकॉप्टर लैंड करने वाला था। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे जहाज कोहरे से बाहर निकला और आसमान में दिखा। कुछ सेकेंड्स के वीडियो से यह स्पष्ट हो गया कि घटनास्थल का मौसम खराब था। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो वहां मौजूद कुछ पर्यटकों ने बनाया है। वीडियो में कुछ स्थानीय लोग दिख रहे हैं। 
 
प्रमुख रक्षा अध्यक्ष को वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में व्याख्यान देना था। हालांकि यहां पहुंचने से कुछ ही देर पहले विमान हादसे का शिकार हो गया।
 
6 साल पहले 2015 में भी जनरल रावत एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में बाल-बाल बच गए थे। उस समय वे सेना में लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर थे।
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर MI-17VH का ब्लैक बॉक्स मिला, खुलेगा हादसे का राज