गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Fire destroys 50 shops in Delhi's Chandni Chowk
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 25 नवंबर 2022 (11:17 IST)

दिल्ली के चांदनी चौक के थोक बाजार में आग, 50 से अधिक दुकानें खाक

दिल्ली के चांदनी चौक के थोक बाजार में आग, 50 से अधिक दुकानें खाक - Fire destroys 50 shops in Delhi's Chandni Chowk
नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के चांदनी चौक में थोक बाजार भागीरथ पैलेस में भीषण आग लगने से 50 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम लगी इस आग पर काबू पाने के प्रयास अब भी जारी हैं। उन्होंने बताया कि घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
 
दमकल विभाग के अनुसार उन्हें आग लगने की सूचना गुरुवार रात 9 बजकर 19 मिनट पर मिली और दमकल की 40 गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। अभी दमकल की 20 गाड़ियां आग पर काबू पाने के अभियान में जुटी हैं।
 
अधिकारियों ने बताया कि बाजार में एक दुकान में आग लग गई थी, जो तुरंत ही बाकी दुकानों में फैल गई। सभी दुकानें बिजली के उपकरणों की है। एक अधिकारी ने कहा कि दमकल की अभी 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि आग लगने की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मनोज तिवारी के ट्वीट पर बवाल, आप का सवाल- केजरीवाल को क्यों मारना चाहती है भाजपा?