• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Fear of Cyclone Mocha, 3 days alert in coastal areas of Bengal
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 मई 2023 (22:33 IST)

Cyclone Mocha का खौफ, बंगाल के तटीय इलाकों में 3 दिन का अलर्ट

Cyclone Mocha का खौफ, बंगाल के तटीय इलाकों में 3 दिन का अलर्ट - Fear of Cyclone Mocha, 3 days alert in coastal areas of Bengal
Cyclone Mocha News: पश्चिम बंगाल (West Bengal) सरकार ने चक्रवात मोचा की संभावित तबाही से निपटने के लिए ऐहतियाती कदम उठाए हैं और राज्य के निचले तथा तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर भेज दिया गया है। मौसम विभाग ने बंगाल के तटीय इलाको के लिए 3 दिनों का रेड अलर्ट जारी किया है। 
 
राज्य सरकार के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पूर्व मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना जिलों के निचले तटीय इलाकों और सुंदरवन के कुछ इलाकों में सुरक्षित आश्रयों में तिरपाल, पीने के पानी के पैकेट, दूध पाउडर, सूखा भोजन, शिशु आहार और दवाएं भेजी गई हैं।
 
अधिकारी ने बताया कि हालांकि, मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि चक्रवात मोचा पश्चिम बंगाल को चकमा देगा, लेकिन हमने चक्रवात के रुख में किसी भी प्रकार का बदलाव होने की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी ऐहतियाती कदम उठाए हैं। हमने दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर के निचले तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित आश्रयों में स्थानांतरित कर दिया है और इन क्षेत्रों में पर्याप्त राहत सामग्री भेजी गई है।
 
रविवार को दस्तक देगा मोका : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि चक्रवाती तूफान मोचा के बांग्लादेश-म्यांमा सीमा पर रविवार को दस्तक देने की आशंका है। अधिकारी ने कहा कि आपदा प्रबंधन दल, नागरिक स्वयंसेवक समूह पर्यटकों के बीच लोकप्रिय दीघा, शंकरपुर, बक्खाली क्षेत्रों में पहुंच गए हैं।
 
मछुआरों और पर्यटकों को शुक्रवार से 3 दिनों तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की 8 खोजी और बचाव इकाइयां बृहस्पतिवार रात पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा पहुंच गईं।
 
दूसरी ओर, त्रिपुरा, मिजोरम, नागालैंड, असम और मणिपुर की राज्य सरकारों ने सभी संबंधित अधिकारियों से जान-माल के नुकसान को रोकने के लिए सभी एहतियाती उपाय करने को कहा है। (एजेंसी/वेबदुनिया) 
ये भी पढ़ें
DGCA ने Air India पर लगाया 30 लाख रुपए का जुर्माना